फल व्यापारियों संग एसडीओ की बैठक

पश्चिम बंगाल व्यावसायिक क्रेडिट कार्ड (डब्ल्यूबीबीसीसी) को लेकर आसनसोल सदर महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने मंगलवार को अपने कार्यालय में फल और सब्जी के थोक व खुदरा बाजार संघ के सभी अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की.

By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:34 PM
an image

आसनसोल.

पश्चिम बंगाल व्यावसायिक क्रेडिट कार्ड (डब्ल्यूबीबीसीसी) को लेकर आसनसोल सदर महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने मंगलवार को अपने कार्यालय में फल और सब्जी के थोक व खुदरा बाजार संघ के सभी अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 मई को आसनसोल सब्जी बाजार में फल एवं सब्जी की दुकानों के सभी व्यवसायियों के साथ एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.जिसमें डब्ल्यूबीबीसीसी को लेकर सभी को जानकारी दी जाएगी ताकि व्यवसायी को यहां से ऋण लेने में रुचि बढ़े. उन्हें डब्ल्यूबीबीसीसी की खूबियों के बारे में बताया जाएगा. सरकार ने व्यवसायियों के लिए यह योजना बनाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version