स्कूल की भूमि पर मालिकाना हक को लेकर विवाद गहराया

यह जमीन जिसका पुराना आरएस नंबर 376 और एलआर नंबर 645 है, पिछले कुछ समय से विवाद के केंद्र में है.

By GANESH MAHTO | June 24, 2025 1:31 AM
feature

बीएलआरओ टीम ने की जमीन की पैमाइश

33 वर्षों से जमीन का उपयोग करने का स्कूल प्रबंधन का दावा

जमीन पर मनोज तोदी का अपना दावा

मनोज तोदी ने स्कूल कमेटी के अध्यक्ष सुभाष बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष दिव्येंदु भगत, रूपेश यादव और स्कूल के टीचर इंचार्ज रंजीत रंजन बिंद पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया. तोदी ने कहा कि स्कूल का मुख्य गेट दूसरी तरफ है, जहां 12 फुट का रास्ता है, जो स्कूल के लिए पर्याप्त है, फिर भी उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा किया गया है.उन्होंने स्कूल प्रबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे यह साबित कर दें कि ज़मीन मालिकों ने लिखित में ज़मीन के इस्तेमाल की अनुमति दी थी, तो वह अपना दावा छोड़ देंगे. फिलहाल, बीएलआरओ की टीम की ओर से की गयी नपाई और दोनों पक्षों के दावों के बीच इस भूमि विवाद का क्या नतीजा निकलता है, यह देखना बाकी है.

स्कूल प्रबंधन को स्थानीय नेताओं का समर्थन

घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव और 88 नंबर वार्ड की पार्षद नेहा साव भी मौके पर पहुंचीं.रूपेश यादव ने भी स्कूल प्रबंधन के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी पहले दिन से ही इस ज़मीन को स्कूल की देखते आ रहे हैं.उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी भू-माफिया को रानीगंज के 1400 विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पार्षद नेहा साव ने बताया कि बीएलआरओ अधिकारी स्कूल प्रबंधन और दावा करने वाले दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी काम कागजातों के अनुसार किए जाएंगे और किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version