एचडीएफसी बैंक दुर्गापुर के खाते में 26.10 लाख का विवादित लेनदेन

चुनौती. बैंक खाते को किराये पर देने का चलन, पुलिस के लिए टेढ़ी खीर

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:45 PM
an image

पुलिसिया जांच में खुलासा, लेनदेन पर दो फीसदी राशि के बदले खातेदार ने अपने परिचित को दिया था खाता गुजरात में साइबर ठगी के 26.10 लाख रुपये आये थे इस खाते और निकल भी गये, बैंक ने फ्रीज किया खाता आसनसोल. पैसे की लालच में फंसकर लोग अपना बैंक खाता किसी दूसरे को उपयोग करने के लिए दे रहे हैं और बुरी तरह फंस रहे हैं. यह खाता का उपयोग साइबर अपराधी कर रहे हैं और लूटे गये राशि को इन खातों में ट्रांसफर करके निकाल ले रहे हैं. पुलिस खाता धारक के पास पहुंचती है तो उन्हें कुछ पता ही नहीं रहता है. ऐसा ही एक मामला एचडीएफसी बैंक दुर्गापुर बेनाचीटी शाखा में देखने को मिला. 13 फरवरी 2025 को एक खाता खोला गया, इस खाते में खिलाफ गृह मंत्रालय (गृह मंत्रालय, एनसीआरपी) की ओर से तीन शिकायतें प्राप्त हुई. जिससे पता चला कि इस खाते में 26.10 लाख रुपये का विवादित लेनदेन हुआ है. बैंक ने खाता को फ्रीज कर दिया. इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक ने साइबर क्राइम थाना आसनसोल में की. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 44/25 में बीएनएस की धारा 338/316(2)/318(4)/319(2)/61 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. जांच में पुलिस को पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम पर खाता था, उसने इस खाते को अपने दोस्त को उपयोग करने के लिए दिया था. बदले में लेनदेन पर दो फीसदी का समझौता हुआ था. हालांकि यह समझौता व्यवसाय के लिए हुआ था. जिसका उपयोग साइबर अपराध में किया गया और गुजरात के व्यक्ति से साइबर अपराध के जरिये लूटे गये पैसे में से 26.10 लाख रुपये इस अकाउंट में भेजकर निकाल लिया गया था. जिस व्यक्ति को खाता दिया गया था, वह फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गौरतलब है कि साइबर अपराधियों के लिए ठगी का पैसा लेनदेन करने के लिए बैंक खाता की भारी जरूरत पड़ती है. इस बैंक खाते की जरूरत को पूरा करने के लिए अनेकों एजेंट बाजार में घूम रहे हैं. कुछ गरीब लोगों को थोड़ा पैसे की लालच देकर उनके नाम पर खाता खुलवा रहे हैं और फिर उस खाता से जुड़े सारे दस्तावेज अपने पास रख लेते हैं. कुछ ही दिनों में इसमें भारी पैसे का लेनदेन हो जाता है. पुलिस खाताधारक के पास पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि साइबर अपराधियों ने इसे भी अपना शिकार बनाया है. कुछ लोगों का बैंक खाता उनकी अज्ञानता में ही खुल जाता है. ऐसा ही एक मामला दुर्गापुर में ही सामने आया था. खाताधारक को पता ही नहीं उनका खाता बैंक में खुला है. दो करोड़ से अधिक की लेनदेन के बाद उन्हें देश के विभिन्न थानों से नोटिस मिलने के उपरांत पता चला कि उनके खाते में पिछले कुछ दिनों में करोड़ो का लेनदेन हुआ. एचडीएफसी बैंक में 13 फरवरी 2025 को एक व्यवसायी ने अपने संस्था के नाम पर करंट अकाउन्ट खोला. उस खाते में गुजरात से साइबर ठगी का पैसा आया. इस खाता के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version