दामोदर में दो युवकों की डूबने से मौत, एक को बचाया गया
बुधवार को दोपहर मेजिया थाना क्षेत्र में दामोदर नदी में नहाने गये तीन युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक युवक को डूबने से बचा लिया गया. मृत युवकों के नाम विशाल ठाकुर (20) और विक्रांत सिंह(20) बताये गये हैं, जबकि बचाये गये युवक का नाम विशाल राउत बताया गया है.
By AMIT KUMAR | May 7, 2025 9:55 PM
रानीगंज.
बुधवार को दोपहर मेजिया थाना क्षेत्र में दामोदर नदी में नहाने गये तीन युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक युवक को डूबने से बचा लिया गया. मृत युवकों के नाम विशाल ठाकुर (20) और विक्रांत सिंह(20) बताये गये हैं, जबकि बचाये गये युवक का नाम विशाल राउत बताया गया है. रानीगंज के अमृत नगर कोलियरी मोहल्ले के रहनेवाले तीनों युवक दामोदर नदी में नहाने गये थे, तभी यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने जब युवकों को डूबते देखा, तो तुरंत मेजिया थाने की पुलिस और पास ही रानीगंज थाने के वल्लभपुर चौकी की पुलिस को सूचित किया. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी. साथ ही सातवीं बटालियन के विशेष बचाव दल को भी बुलाया गया. घटना में, स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से विशाल राउत नामक युवक को बचा लिया गया. जिसे तत्काल बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, हालांकि, उनके दो अन्य साथियों विशाल ठाकुर (20) और विक्रांत सिंह(20) को शाम को सातवीं बटालियन के गोताखोरों ने नदी से खोज कर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों शवों को ऑटोप्सी के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. यह भी पता चला है कि पुलिस प्रशासन ने पहले से ही उस क्षेत्र को खतरनाक घोषित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगा रखा था. लेकिन इसके बावजूद युवक वहां नहाने गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है