यौनकर्मियों को कानूनी हक बताने को लगा मेगा लीगल अवेेयरनेस कैंप
पश्चिम बंगाल के स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (पश्चिम बर्दवान) ने आसनसोल दुर्बार समिति और दुर्बार महिला समन्वय कमेटी के सहयोग से यहां रबींद्र भवन में मेगा लीगल अवेयरनेस कैंप लगाया गया.
By AMIT KUMAR | May 29, 2025 9:31 PM
आसनसोल.
पश्चिम बंगाल के स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (पश्चिम बर्दवान) ने आसनसोल दुर्बार समिति और दुर्बार महिला समन्वय कमेटी के सहयोग से यहां रबींद्र भवन में मेगा लीगल अवेयरनेस कैंप लगाया गया. दो दिवसीय कैंप में कलकत्ता हाइकोर्ट के जज और एसएलएसए के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सोमेन सेन, पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज श्यामल गुप्ता, एसडीओ आसनसोल विश्वजीत भट्टाचार्य, मेंबर सेक्रेटरी एसएलएसए अर्णव घोषाल, डीएलएसए सचिव आम्रपाली चक्रवर्ती सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित हुए थे. कार्यक्रम के दौरान मेंबर सेक्रेटरी एसएलएसए अर्णव घोषाल ने कहा कि यौनकर्मियों के कानूनी अधिकारों के लिए आसनसोल के रेड लाइट इलाके लच्छीपुर और रबींद्र भवन में दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में यौनकार्मियों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक किया गया.
इस दौरान डीएलएसए सचिव आम्रपाली चक्रवर्ती ने बताया कि उनको यौन पल्ली में होने वाली कुछ अपराधिक घटनाओं की जानकारी मिली है. जिस आपराधिक घटनाओं के कारण यौन पल्ली में रहने वाली तमाम यौन कर्मियों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. उनको कई प्रकार के यातनाओं से गुजरना पड़ रहा है. जिसको लेकर वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात कर उन अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी भी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है