मछली पकड़ते हुए वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत

रामपुर गांव के तालाब में मछली पकड़ते समय एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का नाम बासुदेव बाउरी(60) और ठिकाना पारा थान क्षेत्र का जोड़बेरिया गांव बताया है.

By AMIT KUMAR | July 9, 2025 9:57 PM
an image

पुरुलिया.

रामपुर गांव के तालाब में मछली पकड़ते समय एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक का नाम बासुदेव बाउरी(60) और ठिकाना पारा थान क्षेत्र का जोड़बेरिया गांव बताया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बासुदेव अपने गांव से कुछ दूर रामपुर के एक तालाब में मछली पकड़ने गया था. लगातार बारिश होने से तालाब में काफी पानी भर गया था, जिससे वहां गहराई का अंदाजा वृद्ध नहीं लगा सका और मछली पकड़ने के चक्कर में गहराई में जाने से डूब गया. बाद में इसका पता चलने पर आसपास के लोगों ने पारा थाने की पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस व डिजास्टर मैनेजमेंट के सदस्यों ने मिल कर तालाब में तलाश शुरू की, पर मंगलवार को रात 12 बजे तक बुजुर्ग का सुराग नहीं लगा. बुधवार सुबह से फिर तालाब में बोट के सहारे डीएमजी के गोताखोर तलाश में लग गये. इस क्रम में बुधवार को दोपहर अचेत बासुदेव को तालाब से बाहर निकाला गया. उसकी सांसें थम चुकी थीं. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. साथ ही थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version