दुर्गापुर : देश के शीर्ष 10 न्यूरोसर्जन में शुमार हुए डॉ हार्दिक राजगुरु

सिलिकॉनइंडिया हेल्थकेयर ऑडिट-2025 की ओर से भारत के शीर्ष 10 प्रमुख न्यूरोसर्जन्स में नामित किये जाने पर डॉ हार्दिक राजगुरु को आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने सम्मानित किया.

By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:35 PM
feature

दुर्गापुर.

सिलिकॉनइंडिया हेल्थकेयर ऑडिट-2025 की ओर से भारत के शीर्ष 10 प्रमुख न्यूरोसर्जन्स में नामित किये जाने पर डॉ हार्दिक राजगुरु को आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने सम्मानित किया. शनिवार को अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ राजगुरु का अभिनंदन किया गया. बताया गया है कि न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवदान के लिए डॉ राजगुरु को सिलिकॉनइंडिया हेल्थकेयर ऑडिट ने देश के 10 प्रमुख न्यूरोसर्जनों में उन्हें शामिल किया है. यह सम्मान डॉ राजगुरु को उनके अभिनव योगदान और न्यूरोलॉजिकल केयर के प्रति समर्पण के लिए देश के सबसे कुशल चिकित्सा पेशेवरों में से एक बनाता है. मौके पर आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर के मेडिकल सुपर डॉ मास्टर मिकी ने कहा कि अपनी अग्रणी सर्जिकल तकनीकों व रोगी-प्रथम दर्शन के लिए जानेजाने वाले डॉ राजगुरु ने न्यूरोसर्जिकल उन्नति में अपनी नैदानिक विशेषज्ञता और नेतृत्व के लिए व्यापक सम्मान अर्जित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version