कुनुस्तोड़िया में पर्यावरण अनुपालन का जलवायु मंत्रालय ने लिया जायजा

मंगलवार को इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण अनुपालन संबंधी महत्वपूर्ण निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय से आयीं वैज्ञानिक डॉ शाहिदा परवीन काजी ने किया.

By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:18 PM
an image

जामुड़िया.

मंगलवार को इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण अनुपालन संबंधी महत्वपूर्ण निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय से आयीं वैज्ञानिक डॉ शाहिदा परवीन काजी ने किया. डॉ शाहिदा के साथ इसीएल मुख्यालय से पर्यावरण अधिकारी नितिन बिजली और कीर्ति टामटा भी मौजूद थीं. निरीक्षण कार्यक्रम से पहले, क्षेत्रीय सभागार में एक संक्षिप्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा, महाप्रबंधक (संचालन) अनंत घोष सहित क्षेत्र के अन्य विभागीय प्रधान उपस्थित रहे.

इसके बाद, डॉ. शाहिदा ने क्षेत्र की नारायणकुड़ी हाईवाल परियोजना, बेलबाद साइडिंग और महाबीर सोलर प्लांट का विधिवत निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात, उन्होंने टिप्पणी की कि पर्यावरण संरक्षण और लागू नियमावली के अनुपालन की दिशा में ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अच्छा प्रयास कर रहा है, और भविष्य में इस प्रयास को और अधिक गति देने की आवश्यकता है. इस पर महाप्रबंधक (संचालन) श्री अनंत घोष ने उन्हें आश्वस्त किया और क्षेत्र का मार्गदर्शन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. मौके पर क्षेत्र से प्रकाशित होनेवाले त्रैमासिक बुलेटिन ””समृद्धि”” के ताजा अंक (अप्रैल-जून, 2025) का विमोचन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version