पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अहम स्टेशन पानागढ़ में उल्लेखनीय विकासमूलक कार्य किये गये हैं. प्रधानमंत्री ने अमृत स्टेशन योजना’ के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ कायाकल्पित पानागढ़ स्टेशन का भी वर्चुअली उदघाटन कर दिया. देशभर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक व उन्नत करने की दूरदर्शी पहल के दायरे में पानागढ़ स्टेशन भी आ गया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के तहत देश के 103 कायाकल्पित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन कर दिया. योजना के पहले दौर में आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ पानागढ़ स्टेशन की सूरत भी बदल दी गयी है. गुरुवार को पानागढ़ स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आसनसोल मंडल के एडीआरएम प्रबीर कुमार प्रेम, एमसीओ पानागढ़ कर्नल आरके मल्लिक और पानागढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे.
नया स्टेशन भवन :
दूसरे प्रवेश द्वार की ओर एक आधुनिक भवन में टिकट काउंटर, विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र और शौचालय हैं, जिसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाएं शामिल हैं.
बेहतर पहुंच :
प्लेटफॉर्म सुधार :
प्लेटफ़ॉर्म को नये शेड के साथ नवीनीकृत किया गया है, जो प्रतीक्षा करनेवाले यात्रियों को आश्रय व आराम देता है.
सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास :
हरा-भरा बनाने की पहल :
सुरुचिपूर्ण उद्यानों व प्राकृतिक दृश्यों से लैस करके इस क्षेत्र की पर्यावरण संतुलन को बनाये रखते हुए शांत व आकर्षक माहौल बनाया गया है.
उन्नत सुविधाएं व सुरक्षा संवर्धन :
पानागढ़ स्टेशन का यह कायाकल्प ना सिर्फ दैनिक यात्रियों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र से इसकी निकटता और भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के लिए एक केंद्र के रूप में सामरिक महत्व भी रखता है. स्टेशन के आधुनिकीकरण से क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने और संपर्क में वृद्धि होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है