तिलक रोड बस्ती में दखल पर चला डीएसपी का जेसीबी

डीएसपी अधिकारियों ने बताया कि बस्ती में अवैध निर्माण के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

By GANESH MAHTO | June 25, 2025 1:14 AM
feature

दुर्गापुर. मंगलवार को स्टील टाउनशिप स्थित तिलक रोड बस्ती में डीएसपी नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उस दौरान जेसीबी या बुलडोजर लगा कर रोड के पास बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. अभियान के समय अधिकारियों को बस्ती के लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

मौके पर डीएसपी अफसरों की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ जवानों के अलावा पुलिसवाले भी मौजूद थे. डीएसपी अधिकारियों ने बताया कि बस्ती में अवैध निर्माण के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. तिलक रोड बस्ती के किनारे कुछ लोगों ने गैरकानूनी ढंग से अवैध ढांचे बना लिये हैं, जिसका विस्तार सड़क तक होता जा रहा है. अवैध निर्माण हटाने के लिए विभाग ने पहले नोटिस दिया था. समय-सीमा के अंदर अवैध निर्माण को नहीं हटाने के कारण मंगलवार को कुछ अवैध ढांचों को तोड़ दिया गया. वहीं, बस्तीवासियों को हटने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version