दुर्गापुर : भारी बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुईं सड़कें
बीते कई दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. शहर के कई वार्डों में सड़क पर घुटनाभर पानी लग गया है.
By AMIT KUMAR | July 10, 2025 10:06 PM
दुर्गापुर.
बीते कई दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. शहर के कई वार्डों में सड़क पर घुटनाभर पानी लग गया है. इससे सड़कों पर तालाब का नजारा दिख रहा है. वार्ड 24 के सुकांतपल्ली में सड़क पर तालाब की तरह पानी भर गया है. उससे होकर लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है