सीवी आनंद बोस ने खुदरा दुकानदारों से की बातचीत, सब्जी-फल भी खरीदे आश्चर्यचकित रह गये बाजार के दुकानदार
राज्यपाल को सामने देख दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह साफ झलकने लगा. मछली विक्रेता पलटू धीवर ने उत्साहित होकर उनके गले में रजनीगंधा का माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल ने टमाटर, चुकंदर, आलू और प्याज की खरीदारी की और एक दुकान पर बैठकर चाय का भी आनंद लिया.
राज्यपाल बोले- ””जन राजभवन”” बनाने की कोशिश
पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि वे अपनी आंखों से बाजार देखने और स्थानीय लोगों की जीवनशैली, विचारों और भावनाओं को समझने के उद्देश्य से आये हैं. उन्होंने कहा कि छोटे विक्रेताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
राष्ट्रपति का स्वागत कर सड़क मार्ग से पहुंचे बाजार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है