अतिक्रमण से पहले मदरसा के लिए जमीन देने की मांग अतिक्रमण रोधी अभियान से पहले मदरसे को पर्याप्त जमीन देने की मांग दुर्गापुर. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी ) के दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) प्रबंधन की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों के समक्ष मदरसा कमेटी ने पुरजोर विरोध किया, जिससे वहां तनाव व्याप्त हो गया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों व डीवीसी अधिकारियों के बीच नोक-झोंक भी हुई. अंत में जोरदार विरोध के चलते मदरसे के पास अतिक्रमण या अवैध ढांचे को तोड़ने का काम फिलहाल स्थगित कर दिया गया. मदरसा कमेटी के प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग विकास के पक्षधर हैं. पर धार्मिक स्थल को तोड़ने के पहले प्रबंधन को मदरसा के लिए पर्याप्त जमीन देनी होगी. इस स्थान पर कई दशकों से मदरसा बना हुआ है. वहीं, मदरसे के बगल में एक उर्दू स्कूल है, जहां इलाके के मुस्लिम परिवार के बच्चे तालीम लेने आते हैं. कमेटी के अब्दुल मलिक कुरैशी, इमरान खान सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि बीते कई वर्षों से इलाके में मदरसा व उर्दू स्कूल का संचालन किया जाता है. इसकी देखरेख भी डीवीसी ही कई दशकों से कर रहा है. डीवीसी विकास के लिए इलाके में नयी यूनिट बनाना चाहता है. पर कमेटी के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल को ऐसे वैकल्पिक व्यवस्था के बिना तोड़ना नियमों के खिलाफ है .इसके लिए प्रबंधन को दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें