द्वारकेश्वर नदी के तटबंध का काम शुरू

भाजपा विधायक निर्मल धारा ने निभाया अपना वादा

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 10:51 PM
an image

बांकुड़ा. भाजपा विधायक निर्मल धारा के वादे के अनुरूप इंदास में द्वारकेश्वर नदी के तटबंध का काम शुरू हो गया. इससे जिले के इंदास विधानसभा क्षेत्र के बेतालौन गांव के लोगों में खुशी है. वहां नदी के तटबंध का निर्माण शुरू हो गया. इसकी लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे. तटबंध का काम शुरू होने से इंदास प्रखंड अंचल के मंगलपुर इलाके के बेतालौन गांव में लोग खुश हैं. बताया गया है कि द्वारकेश्वर नदी के दोनों किनारों पर लंबे समय से अवैध रेत खनन चल रहा था. नतीजतन, इलाके में नदी का कटाव शुरू हो गया था. कई बीघा खेत, खेतिहर भूमि व घर नदी में समा गये हैं, कई परिवार अपना घर-बार खो चुके हैं. स्थानीय लोग डर के साये में अपने दिन गुजार रहे थे. उन्हें डर था कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो कुछ सालों में पूरा गांव नदी में समा जायेगा. ऐसे में वर्ष 2024 के मॉनसून के समय भाजपा विधायक निर्मल धारा इलाके का निरीक्षण करने गये थे नदी से हो रहे कटाव की भयावहता कोदेख कर विधायक ने अपने स्तर पर तत्काल कार्रवाई करने का वादा किया था. तब उन्होंने शिकायत की थी कि पुलिस व प्रशासन को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ. अवैध रेत निकासी के कारण नदी के तल से मिट्टी उठ रही थी, जिससे कटाव और बढ़ रहा था. बाद में उन्होंने नदी के किनारे तटबंध बनाने के वास्ते सिंचाई विभाग से लिखित आवेदन किया. काफी प्रयास के बाद आखिरकार तटबंध का काम शुरू हो गया है. तटबंध निर्माण से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उससे उत्साहित ग्रामीणों ने कहा, “इतने समय के बाद किसी ने हमारी बात सुनी है. विधायक ने खुद आकर स्थिति की गंभीरता देखी और वादा किया था. आज काम शुरू हो गया है. इसके लिए विधायक को धन्यवाद. ” इस पहल से न सिर्फ जमीन व मकान बचेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version