निगम के पाइपलाइन बिछाने पर इसीएल की रोक, कोयला परिवहन व आवाजाही बाधित

इसीएल के सातग्राम-श्रीपुर एरिया स्थित नींघा कोलियारी से एसएसआई कोलियरी तक कोयला परिवहन मार्ग पर आसनसोल नगर निगम की ओर से बिछायी जा रही पाइपलाइन के काम को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने रोक दिया है.

By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:38 PM
an image

रानीगंज.

इसीएल के सातग्राम-श्रीपुर एरिया स्थित नींघा कोलियारी से एसएसआई कोलियरी तक कोयला परिवहन मार्ग पर आसनसोल नगर निगम की ओर से बिछायी जा रही पाइपलाइन के काम को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने रोक दिया है. इसीएल का आरोप है कि नगर निगम ने अनुमति के बिना यह कार्य शुरू किया था, जिससे कोयला परिवहन बाधित हो रहा है और स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है.

अफसरों व नेताओं की प्रतिक्रिया

वहीं, इंटक नेता मुक्तिनाथ दुबे ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “बिना अनुमति के किसके कहने पर ईसीएल के कोयला परिवहन रास्ते को खोद दिया गया? अब लोगों की जान पर आफत पड़ी है और ईसीएल को भी नुकसान हो रहा है. ” श्री दुबे ने भी यही सवाल दोहराया कि इस रास्ते का पुनर्निर्माण कौन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version