रानीगंज में असुरक्षित क्वार्टरों को खाली कराने का अभियान तेज

इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की पड़सिया कोलियरी अंतर्गत केंदा डंगाल इलाके में असुरक्षित घोषित क्वार्टरों को खाली कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

By AMIT KUMAR | July 26, 2025 9:33 PM
an image

रानीगंज.

इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की पड़सिया कोलियरी अंतर्गत केंदा डंगाल इलाके में असुरक्षित घोषित क्वार्टरों को खाली कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. प्रबंधन की ओर से पहले ही इन क्वार्टरों को खाली करने का निर्देश दिया जा चुका था, लेकिन कई लोग अब तक जोखिम उठाकर वहीं रह रहे थे.

खतरे से बचाव को लेकर शुरू हुई पहल

प्रबंधन ने किया प्रत्यक्ष संवाद

संजय सिंह ने बताया कि प्रबंधन को अपने कर्मियों और उनके परिवारों की सुरक्षा की चिंता है. उन्होंने कहा कि यदि लोग इन कमजोर ढांचों में रहना जारी रखते हैं, तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा, “हमने स्वयं लोगों से बात की और उन्हें बताया कि वे अपने पूरे परिवार को अनजाने में खतरे में डाल रहे हैं. ” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कई परिवारों ने सहयोग का आश्वासन दिया है और जल्द ही उन्हें सुरक्षित क्वार्टरों में स्थानांतरित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version