महिला का एडिटेड फोटो किया वायरल, पति ने निकाला घर से

महिला ने पुलिस को बताया कि वह क्लास 12 तक बर्नपुर गर्ल्स हाइस्कूल में पढ़ाई की है.

By GANESH MAHTO | July 21, 2025 12:18 AM
an image

अपने मामा के घर पहुंची महिला, शिकायत के आधार पर आसनसोल नॉर्थ थाने में दर्ज हुआ मामला आसनसोल. दुमका की एक महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया. महिला का आरोप है कि उसके फोटो को एडिट करके उसे आसनसोल आठ नंबर बस्ती गांधी मार्केट इलाके के निवासी लाल बचन यादव ने वायरल किया. जिसकी शिकायत महिला ने आसनसोल नॉर्थ थाने में दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 350/25 में आईटी एक्ट 2000 की धार 66ई/67 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. कांड का जांच अधिकारी सीआई आसनसोल हाबुल आचार्या को बनाया गया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह क्लास 12 तक बर्नपुर गर्ल्स हाइस्कूल में पढ़ाई की है. उसके पिता नहीं हैं, वह अपने मामा के घर पर आठ नंबर बस्ती में ही पली बढ़ी. दुमका में उसकी शादी हुई. उसके दो बच्चे भी है. पति एसएसबी में इंस्पेक्टर हैं और फरक्का में उनकी पोस्टिंग है. लालबचन यादव ने किसी तरह से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और बात करने का प्रयास किया. कुछ दिनों तक बात हुई उसके बाद उसने कुप्रस्ताव दिया. जिसका विरोध करने पर उसने उसकी कुछ फोटो को एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर छोड़ने की धमकी देने लगा. कहा उसकी बात नहीं मानने और पैसे नहीं देने पर यह फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा. एडिटेड फोटो होने के कारण उसने उसकी बात नहीं मानी. जिसके बाद लाल बचन ने सारे फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिये और उसके पति को भी भेज दिया. दूसरी सुबह ही उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और वह अपने परिवार को खोकर मामा के घर आसनसोल में रह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version