एनएच पर पशुओं से होनेवाले हादसे रोकने की कवायद

इस गंभीर समस्या पर चर्चा करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए यह सभा आयोजित की गई.

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 10:16 PM
an image

राष्ट्रीय राजमार्गों पर पशुओं से होनेवाले हादसे चिंताजनक रामबागान में एनजीओ की हुई सभा पहुंचे पशु मालिक व ट्रैफिक पुलिस अफसर रानीगंज. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 19 व 60 पर मवेशियों के कारण होनेवाले हादसों को रोकने के लिए पशुओं के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्था आयुदार द वॉयस ऑफ एनिमल्स ने वार्ड 34 के रामबागान इलाके में एक सभा की. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहने वाले लगभग 30 मवेशी मालिक और ग्वाले उपस्थित थे, जिनका उद्देश्य सड़क पर मवेशियों की आवाजाही से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान निकालना था. इन हादसों में अक्सर लोगों को चोटें आती हैं, और कई मौकों पर मवेशियों को भी गंभीर हानि पहुँचती है.इस गंभीर समस्या पर चर्चा करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए यह सभा आयोजित की गई. सभा में आयुदार द वॉयस ऑफ एनिमल्स की ओर से संगठन के अध्यक्ष तारा पद नाग और सचिव रोहन मिश्रा उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंत राय भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मुद्दे की गंभीरता पर जोर दिया. संगठन और ट्रैफिक पुलिस ने मवेशी मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने मवेशियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुला न छोड़ें. उन्हें यह भी बताया गया कि यदि मवेशियों को चराने के लिए सड़क के करीब छोड़ा जाता है, तो उनके साथ एक कर्मचारी का होना अनिवार्य है. इससे मवेशी सड़क पर भटकेंगे नहीं और दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगा. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी : रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंत राय ने सभा में स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मवेशी मालिक इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह कदम सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक बताया गया. इस बैठक में रामबागान, आमरासोता, रानीसाएर, और बांसड़ा जैसे विभिन्न इलाकों से मवेशी मालिक शामिल हुए, जो इस पहल को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए सहमत दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version