वन विभाग ने हाथी को ट्रैंक्यूलाइज किया पुरुलिया. जिले के पुंचा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बहादुर महतो (72) के रूप में हुई है, जो उसी इलाके के रहने वाले थे. खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर हाथी ने किया हमला ः स्थानीय लोगों और वन विभाग के अनुसार, रविवार सुबह पुंचा प्रखंड कार्यालय के पास जंगल में एक हाथी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. खेत में काम कर रहे बहादुर महतो पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन नाजुक हालत के कारण बांकुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि बांकुड़ा ले जाते समय रास्ते में ही बहादुर महतो की मौत हो गयी. घटना के बाद हाथी पुंचा थाना क्षेत्र से निकलकर मानबाजार थाना के जीतू जोड़ी जंगल में चला गया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी पूर्वी महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह हाथी संभवतः बांकुड़ा की ओर से इस इलाके में आया था. हाथी को काबू में करने के लिए उसे ट्रैंक्यूलाइज करने का निर्णय लिया गया और विशेष प्रशिक्षित दल को बुलाया गया. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 6:30 बजे हाथी को सफलतापूर्वक ट्रैंक्यूलाइज कर दिया गया. वन विभाग के अधिकारी पूरी सावधानी के साथ हाथी को वापस जंगल में छोड़ देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें