बुजुर्ग की बटखरे से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद शुक्रवार सुबह से ही गांव में तनाव और उत्तेजना का माहौल देखा जा रहा है.

By GANESH MAHTO | May 3, 2025 1:30 AM
an image

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के मुरूलिया गांव में गुरुवार देर रात एक पड़ोसी ने ग्राम विवाद के बाद बुजुर्ग की बटखरे से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के बाद आरोपी अमित मांझी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रवींद्र नाथ राय (65) है. घटना के बाद शुक्रवार सुबह से ही गांव में तनाव और उत्तेजना का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि गुरुवार रात रविन्द्र नाथ राय की अपने पड़ोसी अमित से ग्राम संबंधी विवाद को लेकर झड़प हो गयी थी. इसी दौरान अमित ने अपनी दुकान में मौजूद बटखरे से बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया.गंभीर रूप से घायल रवींद्र नाथ को तुरंत स्थानीय ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गांव में आक्रोश और तनाव फैल गया. आरोपी अमित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कटवा महकमा अदालत में पेश किया गया. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version