जामुड़िया : बोरिंग डांगा ग्राउंड पाड़ा में आंगनबाड़ी को मिला वॉटर कूलर

सोमवार आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो-एक के अधीन वार्ड एक के बोरिंगडांग ग्राउंड पाड़ा में मॉडल आइसीडीएस सेंटर यानी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खुशी का दिन रहा. जादूडांगा स्थित बाबा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कारखाना के सहयोग से इस आंगनबाड़ी केंद्र में ठंडे पानी की मशीन स्थापित की गयी.

By AMIT KUMAR | June 2, 2025 9:35 PM
feature

जामुड़िया.

सोमवार आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो-एक के अधीन वार्ड एक के बोरिंगडांग ग्राउंड पाड़ा में मॉडल आइसीडीएस सेंटर यानी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खुशी का दिन रहा. जादूडांगा स्थित बाबा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कारखाना के सहयोग से इस आंगनबाड़ी केंद्र में ठंडे पानी की मशीन स्थापित की गयी. इससे बच्चों व स्थानीय लोगों में खुशी है.

चंद्रनाथ मुखर्जी ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र होते हुए भी यहां के बच्चों को पीने के लिए ठंडे पानी की मशीन नहीं थी. उस कमी को बाबा स्ट्रक्चरल कारखाना के सहयोग से पूरा कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version