स्टेट एसटीएफ ने आरोपी को किया आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस के हवाले, हुआ गिरफ्तार एसबीएसटीसी की बस में आम की पेटी में छिपा कर रखे गये थे कुल दो लाख रुपये के नकली नोट आसनसोल. मालदा से आसनसोल आयी सरकारी नाइट सर्विस बस में आम की पेटियों के नीचे छिपा कर जाली 500 रुपये के नोटों की तस्करी को राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नाकाम कर दिया. गुरुवार सुबह आसनसोल के जुबली मोड़ स्थित एसबीएसटीसी बस डिपो में नकली नोटों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से लगभग दो लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये गये. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में लग गयी है. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा के कालियाचक से आम की पेटियों में छिपा कर नकली नोटों की तस्करी की जा रही है. सूचना पाते ही एसटीएफ की टीम हरकत में आयी और यात्री बन कर सिलीगुड़ी से आसनसोल गामी बस में सवार हो गयी. गुरुवार सुबह जब बस आसनसोल बस डिपो पहुंची, तो एसटीएफ के अधिकारी चौकस हो गये. उन्होंने आम की पेटियों को लेने आये व्यक्ति का पीछा किया. जैसे ही उस व्यक्ति ने पेटियां उठायीं, एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आम की पेटियों में छिपा कर रखे गये नकली 500 के नोट बरामद हुए, इनमें अधिकतर नोट 500 रुपये के थे. गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, इस जाली नोट की तस्करी के धंधे में और कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इसका पता लगाने को जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बांग्लादेश सीमा से लगे मालदा से नकली नोट लाकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैलाने की कोशिश कर रहा था. आसनसोल उत्तर थाने में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पड़ताल में लग गयी है. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि नकली नोटों के गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके. जांचकर्ताओं का मानना है कि इस घटना से राज्य में जाली नोटों के गोरखधंधे पर नयी रोशनी पड़ी है. जांच एजेंसियों का मानना है कि नकली नोटों की तस्करी का कारोबार आम की पेटियों में छिपा कर किया जा रहा है. यह पहली बार नहीं है जब मालदा व मुर्शिदाबाद जैसे सीमावर्ती जिलों से नकली नोटों की तस्करी पकड़ी गयी है. पहले भी एसटीएफ ने इस क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें