क्वार्टर दखल को लेकर इसीएल कर्मी का पुत्र पिटा, अस्पताल में भर्ती

इसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के निंघा कोलियरी इलाके में कंपनी के एक क्वार्टर पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक कर्मचारी के पुत्र तारक रजक की पिटाई की घटना हुई. बुरी तरह जख्मी तारक को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

By AMIT KUMAR | July 10, 2025 10:03 PM
an image

रानीगंज.

इसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के निंघा कोलियरी इलाके में कंपनी के एक क्वार्टर पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक कर्मचारी के पुत्र तारक रजक की पिटाई की घटना हुई. बुरी तरह जख्मी तारक को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पीड़ित तारक ने बताया कि परबेरिया कोलियरी में कार्यरत उसके पिता जगन्नाथ रजक को लगभग तीन माह पहले निंघा के पंजाबी सेंटर में एक क्वार्टर आवंटित हुआ था. अपने पैर में चोट होने से तारक इतने दिनों तक उस क्वार्टर में नहीं जा सका. कुछ दिन पहले पता चला कि उनके आवंटित क्वार्टर पर किसी और ने कब्जा कर लिया है. जब तारक उस क्वार्टर पर पहुंचे, तो वहां मौजूद संजय नोनिया, राकेश नोनिया व कुछ अन्य युवकों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. जब तारक ने उनसे क्वार्टर खाली करने को कहा, तो उससे मारपीट की गयी. पिटाई में वह घायल हो गया.

पुलिस व इसीएल प्रबंधन को दी गयी सूचना

इसीएल के कार्मिक प्रबंधक का बयान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version