किसानों व खेत मजदूरों ने बांकुड़ा में किया प्रदर्शन

बारिश से प्रभावित किसानों के साथ खड़े होने और सहायता करने की भी मांग की गयी.

By GANESH MAHTO | August 5, 2025 1:23 AM
an image

बीडीओ को दिया ज्ञापन भी बांकुड़ा. बांकुड़ा ब्लॉक-एक अंचल की सभी छह ग्राम पंचायतों में 100 दिनों का काम तत्काल बहाल करने और अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों किसान व खेत मजदूरों ने पुयाबागान में विरोध प्रदर्शन किया. उसके बांकुड़ा ब्लॉक-एक के बीडीओ को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधियों के मुताबिक गत 18 जून को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश जारी कर केंद्र व राज्य सरकारों को एक अगस्त से बंगाल में मनरेगा या 100 दिनों का काम शुरू करने का निर्देश दिया था, किंतु केंद्र व राज्य की ममता बनर्जी सरकार उक्त निर्देश को नहीं मान रही हैं. इससे नाराज ब्लॉक क्षेत्र के सैकड़ों किसान, खेत मजदूर व बेरोजगार युवाओं के साथ कृषक-सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर महासंघ, सीटू, अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ, डीवाइएफआइ और एसएफआइ के आह्वान पर पुयाबागान में विरोध रैली निकाली गयी. बारिश से प्रभावित किसानों के साथ खड़े होने और सहायता करने की भी मांग की गयी. बाद में बीडीओ को प्रतिनिधियों ने जाकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर जन-आंदोलन के नेता प्रतीप मुखर्जी, शिक्षक नेता कृष्णपद बाग, युवा नेता संजय मांडी, चिरंजीव गोस्वामी समेत अन्य नेता व कैडर सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version