स्वास्थ्य सेवा की बदहाली के खिलाफ अनशन जारी

गौरतलब है कि 21 जुलाई शहीद दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस की ओर से आसनसोल के एचएलजी मोड़ पर ‘नो हेल्थ, नो वोट’ अनशन सत्याग्रह की शुरुआत की गयी थी.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:23 PM
an image

दूसरे दिन भी जारी रहा युवा कांग्रेस का सत्याग्रह

जिलाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं होता. उनका आरोप है कि आसनसोल में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है जिससे मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य साथी कार्ड के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से लूट की जा रही है.

स्वास्थ्य साथी कार्ड पर उठे सवाल

नेताओं का आरोप है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है. निजी अस्पताल कार्ड दिखाते ही बहाने बनाना शुरू कर देते हैं और मरीज को बताते हैं कि उनका रोग इस कार्ड की कवरेज में नहीं आता. ऐसे में या तो मरीज से नकद पैसे मांगे जाते हैं या इलाज से मना कर दिया जाता है.

युवा कांग्रेस की मांग है कि स्वास्थ्य सेवा में जल्द सुधार हो. यदि प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.

जिला अस्पतालों की हालत बेहद चिंताजनक

आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि राज्य के साथ-साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हो चुकी हैं. जिला अस्पताल में ओपीडी में डॉक्टरों और दवाइयों की कमी है. इनडोर वार्ड की स्थिति इतनी खराब है कि एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को रखा जा रहा है. ईएसआई अस्पताल, जिला अस्पताल और अन्य सरकारी संस्थानों में आईसीयू, एनआईसीयू, सीटी स्कैन और रक्त परीक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं का समुचित उपयोग नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version