कल्ला मोड़ से रहस्यमय ढंग से लापता हुए पिता-पुत्र

करीब चार बजे के बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिससे इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है.

By GANESH MAHTO | July 26, 2025 12:05 AM
an image

नदी किनारे मिले कपड़े और मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कल्ला मोड़ इलाके से गुरुवार शाम एक बाप-बेटे के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है. करीब चार बजे के बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिससे इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है. परिजनों ने बताया कि पिता और पुत्र रोजाना की तरह घर से निकले थे लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे. काफी देर इंतजार के बाद खोजबीन शुरू की गयी. कपड़े और मोबाइल नदी किनारे मिलने से बढ़ी रहस्य की परतें खोज के दौरान काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित नदी किनारे से दोनों के कपड़े और मोबाइल फोन बरामद हुए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. सिविल डिफेंस और एनटीआरएफ की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. परिजनों का कहना है कि दोनों की किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी तरह की पारिवारिक परेशानी थी. पिता मजदूरी करते थे जबकि बेटा कॉलेज में पढ़ता था. स्थानीय निवासियों ने हाल के दिनों में नदी किनारे कुछ संदिग्ध गतिविधियों की बात कही है. इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है कि आखिर दोनों अचानक कहां और कैसे लापता हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version