सिलिकोसिस का हब बन गया है सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र, पांचवें रोगी को मिला प्रमाण-पत्र

लाइलाज रोग सिलिकोसिस को लेकर प्रशासन की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सालानपुर ब्लॉक अंचल सिलिकोसिस का हब बन गया है. यहां पिछले छह माह के अंदर पांच मरीजों की पुष्टि हुई है. जिन्हें सिलिकोसिस मरीज होने का सराकरी प्रमाणपत्र दिया गया.

By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:44 PM
an image

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

लाइलाज रोग सिलिकोसिस को लेकर प्रशासन की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सालानपुर ब्लॉक अंचल सिलिकोसिस का हब बन गया है. यहां पिछले छह माह के अंदर पांच मरीजों की पुष्टि हुई है. जिन्हें सिलिकोसिस मरीज होने का सराकरी प्रमाणपत्र दिया गया. जिसमें से एक मरीज सालानपुर थाना क्षेत्र के फुलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत अंतर्गत पाताल इलाके के निवासी सोरेन बाउरी को बुधवार सिलिकोसिस मरीज का प्रमाणपत्र दिया गया. जिला में कुल मरीजों की सात है, जिसमें से अकेले सालानपुर ब्लॉक के ही पांच मरीज है. कुल्टी इलाके से दो लोग वर्षो पहले सिलिकोसिस पॉजिटिव चिन्हित हुए थे. दोनों की मौत हो चुकी है और उसके आश्रित को सराकरी राहत मिल रही है. पूरे जिले में अकेले सालानपुर ब्लॉक से ही पिछले छह माह में पांच मरीज मिलने पर प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गयी है. गौरतलब है कि सालानपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत रामडी इलाके के निवासी व पेशे से शिक्षक तथा एक्टिविस्ट अमरनाथ महतो सिलिकोसिस रोग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में दो-दो शिकायतें की हैं. इसके बावजूद कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहा था.

12 वर्षों से स्टोन क्रशर में कार्यरत सोरेन बाउरी सिलिकोसिस पॉजिटिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version