नीट-यूजी में दमका बर्दवान का रूपायन पाल, बंगाल में दूसरा स्थान, देश में 20वां स्थान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है. नीट टॉपर लिस्ट भी जारी हो चुकी है. नीट-यूजी की इस बार की परीक्षा में पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान का रूपायन पाल चमका है.

By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:39 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है. नीट टॉपर लिस्ट भी जारी हो चुकी है. नीट-यूजी की इस बार की परीक्षा में पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान का रूपायन पाल चमका है.

रूपायन ने यह भी बताया कि लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से ही वह चिकित्सक बनना चाहता है. किसी भी फील्ड में अपनी पूरी लगन व जीतोड़ मेहनत से सफलता मिलती है. नीट-यूजी एग्जाम में उसे फिजिक्स में 144, केमिस्ट्री में 166 तथा बायो में 356 अंक मिले हैं. यह भी बताया कि वह चिकित्सक बनने के बाद अपने राज्य बंगाल में आकर लोगों की सेवा करना चाहता है. मालूम रहे कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में भी रूपायन पाल ने मेधा-तालिका में जगह बनायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version