लाखों की ठगी में गोपाल माठ से पूर्व पार्षद व बेटा फिर अरेस्ट

गाड़ी की खरीद-बिक्री में व्यवसायी से लाखों रुपये ठगने के मामले में दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद मानस रॉय और उनके बेटे अभ्रनील रॉय को फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

By AMIT KUMAR | June 19, 2025 9:33 PM
an image

दुर्गापुर.

गाड़ी की खरीद-बिक्री में व्यवसायी से लाखों रुपये ठगने के मामले में दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद मानस रॉय और उनके बेटे अभ्रनील रॉय को फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इस बार बारुईपुर थाने की पुलिस ने बुधवार रात यहां गोपाल माठ स्थित घर से पिता-पुत्र को दबोचा और उन्हे लेकर बारुईपुर चली गयी. आरोपी मानस राय दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 32 के पूर्व तृणमूल पार्षद रह चुके हैं. उसकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में हलचल मच गयी है.

मिली जानकारी के मुताबिक मानस व उनके बेटे अभ्रनील को गत 18 फरवरी को दुर्गापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर दुर्गापुर की कई दुकानों से मोबाइल, लैपटॉप व पुरानी कारें खरीदने और पैसे नहीं चुकाने का आरोप था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version