मछली पकड़ते समय बुजुर्ग नदी में गिर डूबा, तलाश जारी
सोमवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के अंबिका कालना महिषमर्दानी घाट के पास संन्यासी मांझी(60) नामक मछुआरा बीमार होते हुए भी मछली पकड़ने गया था. साथ उसका नाबालिग पोते भी था. नदी में मछली पकड़ने के क्रम में वृद्ध बीमार होने से खुद को संभाल नहीं सका और अचानक नदी में गिर पड़ा.
By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:55 PM
बर्दवान/पानागढ़.
सोमवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के अंबिका कालना महिषमर्दानी घाट के पास संन्यासी मांझी(60) नामक मछुआरा बीमार होते हुए भी मछली पकड़ने गया था. साथ उसका नाबालिग पोते भी था. नदी में मछली पकड़ने के क्रम में वृद्ध बीमार होने से खुद को संभाल नहीं सका और अचानक नदी में गिर पड़ा. पोते की चीख-पुकार सुन कर अन्य मछुआरे वहां पहुंचे और वृद्ध मछुआरे की तलाश शुरू की, पर अब तक उसका पता नहीं चला है. बाद में संन्यासी मांझी के पुत्र विश्वजीत मांझी ने कालना थाने में जाकर पिता के डूबने की सूचना दी. उसके बाद पुलिस, डीआरएफ की टीम को लेकर भागीरथी नदी के उस घाट पर पहुंची और गोताखोरों के सहारे तलाश शुरू की गयी. मालूम रहे कि संन्यासी मांझी नदिया जिले के शांतिपुर ब्लॉक अंचल के हरीपुर के चांदपुर नीचूपाड़ा के रहनेवाले हैं. गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग को नदी में तलाशा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है