कोकओवन थाना क्षेत्र के लेबरहाट से लगे दुर्गापुर मेन लाइन के पास दो दिन पहले देवा रूईदास(13) नामक किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. परिजनों की शिकायत पर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में लगी है, पर अब तक उसका सुराग नहीं मिला है.
By AMIT KUMAR | July 1, 2025 10:03 PM
दुर्गापुर.
कोकओवन थाना क्षेत्र के लेबरहाट से लगे दुर्गापुर मेन लाइन के पास दो दिन पहले देवा रूईदास(13) नामक किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. परिजनों की शिकायत पर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में लगी है, पर अब तक उसका सुराग नहीं मिला है. मोहल्ले एवं आसपास के लोगों में कई तरह के आशंका है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 7:00 बजे देवा को किसी ने फोन किया था. फिर वह अपने घर से निकला और फिर नहीं लौटा. परिजनों के फोन करने पर उसका सेलफोन बंद पाया गया. तलाश में परिजन रेल लाइन के पास गये, जहां देवा की एक जोड़ी चप्पल पटरी के किनारे पायी गयी. उसके बाद परिजनों व लोगों के मन में आशंका है. किशोर के चाचा निमाई रूईदास ने कहा कि देवा मंदबुद्धि है. बीच-बीच में अपने एक दोस्त के साथ रेल वागन से निकाले गये कोयले को कुछ रुपये के लालच में वैन से ठेलने चला जाया करता था. रविवार शाम उसे किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया. उसके बाद से फिर उसका पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है