गुस्करा में फिनांस कंपनी के कर्मचारी की रहस्यमय स्थिति में मौत

थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

By GANESH MAHTO | June 28, 2025 10:34 PM
feature

परिजनों का शक, हत्या करके शव को लटका दिया गया बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के गुस्करा शहर के संगतिपल्ली स्थित एक घर में युवक को फंदे से लटका मृत पाया गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के ेलिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृतक का नाम अंकुश शील(23) बताया गया है. वह एक सूक्ष्म वित्तपोषण कंपनी में कार्यरत था. बताया गया है कि अंकुश मूल रूप से नदिया जिले के करीमपुर थाना क्षेत्र के कचूडांगा ग्राम का निवासी था. सूचना पाकर अंकुश के परिजनों के साथ उसके गांव से 15-20 ग्रामीण गुस्करा पहुंच गये और कथित तौर पर वित्त पोषण कंपनी के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों की पिटाई कर दी. परिजनों का आरोप है कि अंकुश की हत्या करके शव को फंदे के सहारे टांग दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे. हालांकि पुलिस प्राथमिक स्तर पर इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण पता चलेगा. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि चार वर्ष पहले ही अंकुश इस वित्त पोषण कंपनी में आया था. कंपनी के कार्यालय वाले मकान में ऊपरी मंजिल पर अंकुश व दो अन्य कर्मचारी साथ ही रहते थे. अंकुश के साथ रहनेवाले दो कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार रात वे लोग घूमने निकले थे. तब अंकुश घर में अकेला ही था. रात में जब वे लोग घर लौटे, तो अंदर से दरवाजा बंद था. खिड़की से देखा, तो अंकुश फंदे से झूल रहा था. आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर अंकुश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version