अंडाल थाने के वनबहाल फांड़ी क्षेत्र के परासकोल में मां पद्मावती मंदिर के सामने एक कुएं से जामबाद ओसीपी के फिटर को मृत पाया गया. मृतक का नाम कन्हैया लोहार(55) बताया गया है.
By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:45 PM
अंडाल.
अंडाल थाने के वनबहाल फांड़ी क्षेत्र के परासकोल में मां पद्मावती मंदिर के सामने एक कुएं से जामबाद ओसीपी के फिटर को मृत पाया गया. मृतक का नाम कन्हैया लोहार(55) बताया गया है. वह इसीएल के जामबाद ओसीपी में सीनियर फिटर के तौर पर कार्यरत था. घटनास्थल पर कन्हैया के बेटे अनिल शर्मा ने दावा किया कि उसके पिता की हत्या की गयी है. बताया कि उसके पिता गांव से सोमवार को आये थे और अपनी ड्यूटी पर चले गये थे. ड्यूटी खत्म होने के बाद उनसे सोमवार को दोपहर 12:00 बजे आखिरी बात हुई थी. उसके पिताजी पर कुछ लोगों के उधार बकाया थे. कुछ लोग तगादा भी कर रहे थे. अनिल ने आशंका जतायी कि उसके पिता की जान लेकर शव को कुएं में फेंक दिया गया. वनबहाल फांड़ी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है