आमडीहा मोड़ इलाके से बाइक चोरी की जांच में पकड़ा गया था आरोपी, अन्य सारे सहयोगी फरार रूपनारायणपुर. बाराबनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का सदस्य व सालानपुर थाना क्षेत्र के बनजेमारी इलाके का निवासी शेख करीम के गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच बाइक बरामद किये. जिनमें से दो बाइक सालानपुर थाना क्षेत्र इलाके से चोरी हुईं थीं, जिनके मालिकों का पता चल गया है. एक बाइक बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीहा इलाके से चोरी हुई थी, नियामतपुर इलाके के किसी निवासी की एक अन्य बाइक है, जिसका उपयोग अपराध को अंजाम देने में किया गया था. उसके मालिक की तलाश की जा रही है. एक बाइक आरोपी के पिता के नाम पर है. इन दो बाइकों से आरोपी अपने साथियों के साथ बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीहा इलाके में चोरी करने आया था. करीम ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड में करीम ने अपने सारे राज उगल दिये और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार रात पांच बाइकों को बरामद किया. सहायक पुलिस आयुक्त (हीरापुर) इप्शिता दत्ता ने रविवार को बाराबनी थाना में पत्रकार सम्मेलन करके इस पूरे घटना की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार करीम की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे पुनः रिमांड पर लेने के लिए पुलिस अपील करेगी. उसका संबंध अंतरराज्यीय गिरोह के साथ होने के सबूत भी मिले हैं. गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाकों से बाइक चोरी होना एक आम बात हो गयी है. पिछले दिनों भी बाइक चोर गिरोह पकड़ाया था और अनेकों चोरी की बाइक बरामद की गयीं थीं. इस बार बाराबनी थाने की पुलिस ने अपने इलाके में हुए एक बाइक चोरी के मामले की जांच के दौरान सालानपुर के करीम को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर पांच बाइकों को बरामद किया गया. इप्शिता दत्ता ने बताया कि बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीहा मोड़ से कुछ दिनों पहले एक बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी करीम तक पहुंची. उसे गिरफ्तार किया गया. रिमांड अवधि में उसने अपने सारे सहयोगियों के नाम बताये और उनकी निशानदेही पर ही पांच बाइकें बरामद हुईं. इनलोगों के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े होने की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें