अंडर-14 कबड्डी कंपीटिशन के लिए पलासडांगा की पांच लड़कियां चयनित
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंचल के त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ पलासडांगा गांव के किसान परिवार की पांच लड़कियों का राज्य स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के वास्ते चयन हुआ है. इस खबर के पहुंचते ही इन लड़कियों के साथ उनके परिवार और गांव के लोगों में खुशी है.
By AMIT KUMAR | May 21, 2025 9:49 PM
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंचल के त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ पलासडांगा गांव के किसान परिवार की पांच लड़कियों का राज्य स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के वास्ते चयन हुआ है. इस खबर के पहुंचते ही इन लड़कियों के साथ उनके परिवार और गांव के लोगों में खुशी है. सूचना पाते ही तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के कांकसा ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा वहां पहुंचे और लड़कियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है