नियामतपुर में घटनास्थल से जुटाये गये फोरेंसिक नमूने
कुल्टी थाने की नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के लाइनपाड़ा में नाबालिक किशोरी मोनिका मंडल की रहस्यमय मौत के मामले की जांच के तहत मंगलवार को दुर्गापुर की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची.
By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:14 PM
आसनसोल.
कुल्टी थाने की नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के लाइनपाड़ा में नाबालिक किशोरी मोनिका मंडल की रहस्यमय मौत के मामले की जांच के तहत मंगलवार को दुर्गापुर की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से जांच के नमूने और साक्ष्य इकट्ठा किये. फॉरेंसिक टीम के जांच अधिकारियों ने कुएं तथा आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की. सनद रहे कि छह जुलाई को नियामतपुर के लाइनपाडा इलाके की मोनिका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी. परिवार ने काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला. आठ जुलाई को पडोसी शुभम बाउरी के घर के पास स्थित एक परित्यक्त कुएं से उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस को सूचना देने के बाद जब शव बाहर निकाला गया. तो उसकी पहचान लापाता मोनिका मंडल के रूप में हुयी. पुलिस को मोनिका का चप्पल शुभम बाउरी के घर से बरामद हुयी. पुलिस ने शुभम बाउरी (18) और उसके बड़े भाई रोहन बाउरी (19) को 10 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है