रानीगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत की जांच तेज, फोरेंसिक टीम ने जुटाये अहम सुराग, पति समेत पांच अरेस्ट

रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत नुपुर गांव में छह दिन पहले हुई विवाहिता लक्ष्मी चहेल की मौत के मामले में अब जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को दुर्गापुर फोरेंसिक विभाग की चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और कई अहम नमूने एकत्र किये, जिससे मामले में नयी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:42 PM
an image

रानीगंज.

रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत नुपुर गांव में छह दिन पहले हुई विवाहिता लक्ष्मी चहेल की मौत के मामले में अब जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को दुर्गापुर फोरेंसिक विभाग की चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और कई अहम नमूने एकत्र किये, जिससे मामले में नयी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

हर कोने की हुई बारीकी से जांच

फोरेंसिक टीम बल्लभपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ मृतका के घर पहुंची और पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने उस कमरे की विशेष रूप से जांच की, जहां लक्ष्मी का शव बरामद हुआ था. विशेषज्ञों ने घटनास्थल से फाइबर, द्रव्य, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य भौतिक साक्ष्य एकत्र किये हैं, जिन्हें अब लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा.

मौत के कारणों पर स्थिति अब भी अस्पष्ट

परिजनों का आरोप, दहेज के लिए की गयी हत्या

फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version