बंगाल से घुसपैठियों को खदेड़ना जरूरी : लॉकेट चटर्जी
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दुर्गापुर के भिरंगी मोड़ से भाजपा की तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें भाजपा के जन-प्रतिनिधि शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में शामिल हुगली की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को गंभीर मसला बताया.
By AMIT KUMAR | May 22, 2025 9:30 PM
दुर्गापुर.
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दुर्गापुर के भिरंगी मोड़ से भाजपा की तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें भाजपा के जन-प्रतिनिधि शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में शामिल हुगली की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को गंभीर मसला बताया. जोर देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशियों व पाकिस्तानियों को खोज-खोज कर यहां से बाहर करना चाहिए. चिंता जताते हुए कहा कि लंबे समय से बांग्लादेश से रोहिंग्या व अन्य मुसलिमों को बंगाल में लाकर बसाया जा रहा है, उनके मतदाता पहचान-पत्र व आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं. अब समस्या विकट हो गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बंगाल में ऐसे अवैध प्रवासियों को मकान व घर भी दिलाये गये हैं. उन्हें मताधिकार भी दे दिया गया है. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लॉकेट ने कहा कि केंद्र के बार-बार की चेतावनी को राज्य की मुख्यमंत्री ने वोटबैंक की खातिर अनसुना किया है. यहां के हालात दिनोदिन बदतर होते जा रहे हैं. देशभर में जहां भी आतंकी व संदिग्ध पकड़े जा रहे हैं, उनके पास से बंगाल में बने वोटर-कार्ड पाये जा रहे हैं. इसके बावजूद यहां की तृणमूल सरकार एक खास समुदाय के तुष्टीकरण में लगी हुई है. उसे बंगाल में अपनी सत्ता बनाये रखनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है