पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव रविवार सुबह पानागढ़ बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और ””चाय पर चर्चा”” कार्यक्रम में शामिल हुए. बिहार दिवस के अवसर पर ””एक भारत – श्रेष्ठ भारत”” अभियान के तहत अपने पश्चिम बंगाल प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने बिहारी प्रवासियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
हिंदी भाषियों को एकजुट करने की अपील
रामकृपाल यादव ने बिहार मूल के हिंदी भाषियों को संगठित कर बंगाल में भाजपा के जनाधार को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का विकास तभी संभव है, जब मौजूदा सरकार बदले. उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते परिवर्तन नहीं हुआ तो बंगाल की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो सकती है, जो हिंदी भाषी हिंदुओं के लिए घातक होगी.
दुर्गापुर में भी हुआ था कार्यक्रम
इससे पहले, शनिवार को भी उन्होंने दुर्गापुर में बिहारी प्रवासियों के साथ एक कार्यक्रम किया था. रविवार को पानागढ़ के बाद वे न्यू स्टेशन रोड स्थित एक भाजपा समर्थक के घर पहुंचे और हिंदी भाषियों को एकजुट होने का संदेश दिया.
भाजपा नेताओं की उपस्थिति
इस दौरान दुर्गापुर भाजपा विधायक लखन घोरुई, रविंद्र रंजन, भाजपा नेता रमन शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल, मृत्युंजय यादव, कालीचरण साव, रोहित शर्मा और राजगुरु विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है