डायन के शक में अपनी मनोरोगी पत्नी को अर्धनग्न कर घुमाया, हुआ अरेस्ट

जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मसडा अंचल के तातबांधा ग्राम के रायपाड़ा व भुईंयापाड़ा के बीच मानसिक रूप से बीमार एक महिला को डायन होने के शक में उसके आरोपी पत्नी ने दो ओझाओं के कहने पर अर्धनग्न कर गांव में घुमाया.

By AMIT KUMAR | July 7, 2025 9:38 PM
an image

बीरभूम.

जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मसडा अंचल के तातबांधा ग्राम के रायपाड़ा व भुईंयापाड़ा के बीच मानसिक रूप से बीमार एक महिला को डायन होने के शक में उसके आरोपी पत्नी ने दो ओझाओं के कहने पर अर्धनग्न कर गांव में घुमाया.

मालूम रहे कि वर्ष 2010 में भी इसी अंचल के बटतला गांव में आदिवासी किशोरी को नग्न कर आठ गांवों में घुमाया गया था. किशोरी का कसूर यह था कि वह अन्य संप्रदाय के युवक से प्रेम करती थी. घटना को लेकर तब काफी हंगामा मचा था. पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस हरकत में आयी थी. बाद में किशोरी ने सभी आरोपियों को चिह्नित किया था. किशोरी के साहस को देखते हुए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उसे सम्मानित किया था. एक बार फिर इस अंचल में ऐसी घटना सुर्खियां बटोर रही है. रामपुरहाट महकमा अदालत में आरोपियों को पेश कर पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version