बीरभूम. बीरभूम जिला अब गांजा तस्करी का कॉरिडोर बनता जा रहा है. शनिवार को भगवान की तस्वीर की आड़ में गांजा के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आया है. इस बार तस्करी के लिए फिल्म पुष्पा राज की तर्ज पर दूध के कंटेनर का इस्तेमाल किया गया. माड़ग्राम थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात कालिदह ब्रिज के पास एक बाइक को रोका. तलाशी लेने पर बाइक पर रखे दूध के दो कंटेनर में करीब 26 किलो गांजा छिपा पाया गया. इस मामले में पुलिस ने तस्कर मनीरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है, जो लजभपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें