ठेकाकर्मियों के वेज रिवीजन पर संयुक्त मोर्चा की गेट मीटिंग

ठेका कर्मियों को डीएसपी, एएसपी के समान वेतन देने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है.

By GANESH MAHTO | June 21, 2025 1:17 AM
feature

बर्नपुर. सेल आइएसपी में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों सहित ठेकाकर्मियों को डीएसपी एवं एएसपी के समान वेतन की मांग को लेकर बीएमएस छोड़कर चार यूनियनों ने आंदोलन शुरू किया है. शुक्रवार की शाम इंटक, सीटू, एटक एवं एचएमएस के संयुक्त मोर्चा ने स्कोब गेट के समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया. अपने संबोधन में इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि आईएसपी के स्थायी कर्मियों के बकाया 39 माह के एरियर राशि का भुगतान करने, वेज रिवीजन लेकर पूर्व में किये गये एमओयू को एमओए में बदलने सहित अन्य मांगों के अलावा आईएसपी में कार्यरत परमानेंट नेचर के ठेका कर्मियों को एस 1 ग्रेड की तरह वेतन दिये जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. ठेका कर्मियों को डीएसपी, एएसपी के समान वेतन देने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है. सेल प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने पर बीते दिनों राज्य सरकार से अलग स्टील वेज बनाने की मांग की गयी. राज्य से श्रम मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. यहां स्टील वेज लागू होने पर छोटे बड़े 200 स्टील प्लांट के कर्मियों को लाभ मिलेगा. इसी मांग को लेकर आंदोलन के तहत गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. मौके पर सीटू नेता सोरेन चटर्जी, एटक नेता आरएन सिंह, एचएमएस नेता मुमताज अहमद आदि मौजूद रहे. उन्होंने भी प्रबंधन पर बीएमएस को भड़काने का आरोप लगाया. आरेाप लगाया कि बीएमएस मजदूरों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. गेट मीटिंग के पश्चात चारों यूनियनों की संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने आईएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. गेट मीटिंग के दौरान चारों यूनियनों के कर्मियों के साथ काफी संख्या में आईएसपी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version