हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग

गुरुदास चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोड में बदलने की प्रक्रिया से मजदूरों के अधिकारों को गंभीर खतरा है.

By GANESH MAHTO | July 5, 2025 12:39 AM
feature

अंडाल . इसीएल के केंदा क्षेत्र की सिदुली कोलियरी में संयुक्त संग्राम कमेटी की ओर से 9 जुलाई को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग आयोजित की गई. इस सभा की अध्यक्षता कोलियरी मजदूर सभा के शाखा सचिव केदारनाथ पांडे ने की. वक्ताओं में सीटू के पूर्व सचिव ब्रह्मानंद मुखर्जी, सीएमएस एटक केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, सीटू के विनोद सिंह, एटक के राज्य कमेटी सदस्य राजूराम, सीटू के मानवेंद्र चटर्जी और कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती शामिल रहे.

मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने की अपील

वक्ताओं ने मजदूरों से अपील की कि वे अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए 9 जुलाई को आयोजित इस हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और इसे सफल बनायें. सभा के दौरान कृष्ण दुसाध, कविता राय, अमित कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, भगवान पासवान, शिवदास बाउरी, प्रशांत बाउरी समेत कई अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version