अंडाल . इसीएल के केंदा क्षेत्र की सिदुली कोलियरी में संयुक्त संग्राम कमेटी की ओर से 9 जुलाई को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग आयोजित की गई. इस सभा की अध्यक्षता कोलियरी मजदूर सभा के शाखा सचिव केदारनाथ पांडे ने की. वक्ताओं में सीटू के पूर्व सचिव ब्रह्मानंद मुखर्जी, सीएमएस एटक केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, सीटू के विनोद सिंह, एटक के राज्य कमेटी सदस्य राजूराम, सीटू के मानवेंद्र चटर्जी और कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें