आप हमें पंचायत दीजिए, हम आपको विकास देंगे, बीरभूम में भाजपा की जनसभा में बोले मिथुन चक्रवर्ती

Mithun Chakraborty News: बीरभूम जिले के मल्लारपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आयोजित जनसभा में भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों पर विश्वास करता हूं. अगली बार यहां पर भाजपा की सरकार बनायेंगे और परिवर्तन लायेंगे.

By Mithilesh Jha | November 27, 2022 6:31 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक्टर से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि आप हमें पंचायत दीजिए, हम आपको विकास देंगे. उन्होंने कहा कि बीरभूम का विकास पूरी तरह से रुक गया है. अब यहां विकास तभी होगा, जब यहां पर भाजपा की सत्ता होगी.

उन्होंने कहा कि केवल बीरभूम ही नहीं, समूचे पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की जरूरत है. रविवार को बीरभूम जिले के मल्लारपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आयोजित जनसभा में भाजपा नेता ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों पर विश्वास करता हूं. अगली बार यहां पर भाजपा की सरकार बनायेंगे और परिवर्तन लायेंगे.

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में विकास चाहते हैं, तो यहां भी भाजपा की सरकार बनाइए. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होगी, तो विकास की गति दोगुनी हो जायेगी. मिथुन चक्रवर्ती ने उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब भी दिये. लोगों से भी कई सवाल पूछे. जनसभा में पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजमूदार समेत अन्य भाजपा के नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं.

सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. सुकांत ने कहा कि राज्य में परिवर्तन जल्द होगा. इसके बाद जो नयी सरकार आयेगी, वही प्रदेश का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार ने राज्य में अराजकता फैला रखी है, उससे जनता त्रस्त है. शासक दल के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हैं.

उन्होंने कहा कि बीरभूम जिले में बम और बारूद मिल रहे हैं. यहीं से परिवर्तन की बयार बहेगी. सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक बार फिर ‘खेला होबे’. अनुब्रत मंडल का नाम लिये बगैर सुकांत ने उन्हें बाघ की मौसी यानी बिल्ली का बच्चा कहकर संबोधित किया. कहा कि अब बाघ का बच्चा जेल में है.

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन करनेसे अगर आपको रोका जाये, तो आप अपने अधिकार के लिए डट जाइएगा. मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा, संदीप नंदी व अन्य नेता मौजूद थे.

बीरभूम से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version