आपसी रंजिश में हुई थी बर्दवान निवासी गोपाल गोप की हत्या

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:21 PM
an image

कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोखरा पहाड़ी के जंगल में चार जुलाई को बरामद हुआ था शव धनबाद/बर्दवान. कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत खोखरा पहाड़ी के जंगल में चार जुलाई को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान निवासी 32 वर्षीय गोपाल गोप की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवदास दसौंधी (30) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार जुलाई को जागृति उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. शव की पहचान वर्द्धमान जिले के कुल्टी थाना अंतर्गत ग्राम रक्ता निवासी गोपाल गोप के रूप में हुई. परिजनों के बयान के आधार पर पांच जुलाई को निरसा थाना अंतर्गत कालूबथान ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया. मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बड़बाड़ी निवासी देवदास दसौंधी को धर दबोचा. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद किये है. इसमें मृतक का लाल रंग का गमछा, होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच 10 सीएच-9165), आरोपी के खून से सने कपड़े, चप्पल और मोबाइल फोन शामिल है. सभी वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

आरोपी और मृतक के बीच हुई थी कहासुनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version