आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस की महारैली

रैली का नेतृत्व राज्य के दो मंत्री मलय घटक और प्रदीप मजूमदार ने किया.

By GANESH MAHTO | June 23, 2025 1:32 AM
feature

मलय घटक ने भाजपा पर साधा निशाना रैली से भाजपा को उसकी हैसियत का अहसास करा दिया गया : मलय घटक आसनसोल. रविवार को आसनसोल के आश्रम मोड़ से तृणमूल कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के संयुक्त आह्वान पर एक विशाल महारैली निकाली गयी, जो गिरजामोड़ पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गयी. रैली का नेतृत्व राज्य के दो मंत्री मलय घटक और प्रदीप मजूमदार ने किया. इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के लगभग तीस हजार कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र जनसमूह से भर गया. सभा में मंत्री मलय घटक ने भाजपा को तीखे शब्दों में घेरा. उन्होंने कहा, “भाजपा की रैली के महज 48 घंटे बाद इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करना यह दिखाता है कि जनता किसके साथ है. जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने जिस तरह से इस रैली को सफल बनाया है, उससे भाजपा को उसकी हैसियत का अहसास हो गया है. ” उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कल-कारखानों के बंद होने और रोजगार की कमी के लिए भाजपा जिम्मेदार है, जो लोगों को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटना चाहती है. ‘जनता देगी जवाब, 2026 चुनाव में साफ हो जायेगा सबकुछ’ सभा में मौजूद मंत्री प्रदीप मजूमदार ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि शिल्पांचल की जनता अब सच जान चुकी है और एकजुट होकर जवाब देने को तैयार है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा जिस जगह पर सभा कर चुकी थी, ठीक उसी स्थान पर यह तृणमूल की महारैली हुई है, जो भाजपा को सीधा जवाब है. उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं ने हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गलत बयान दिये, जिसका जवाब उन्हें जनता आगामी विधानसभा चुनाव 2026 में देगी. ” सभा में तृणमूल के वरिष्ठ नेता वी शिवदासन दासु, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, नेता उज्ज्वल चटर्जी और वसीम उल हक सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे. सभी वक्ताओं ने भाजपा की धार्मिक राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि तृणमूल की रैली में हर जाति और धर्म के लोग मौजूद हैं, जो एकजुटता और समावेशिता का संदेश दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version