मृतक के परिजनों का आरोप, गार्ड को जान से मार कर टांग दिया गया शव, ताकि मामला खुदकुशी का लगे पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस पर उठे सवाल, अस्पताल प्रतिनिधि या परिजनों की गैरमौजूदगी में शव को ले गयी रानीगंज. रानीगंज के बांसड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल के स्क्रैप यार्ड में संदिग्ध हालात में सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी. स्कैप यार्ड में सुरक्षाकर्मी को फंदे से लटका मृत पाया गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम परान गोप (42) बताया गया है, जो बीते छह सालों से अस्पताल के स्क्रैप यार्ड में काम कर रहा था. शुक्रवार सुबह उसका शव फंदे से लटका पाया गया. घटना की सूचना पाते ही परान गोप के परिजन, रानीगंज के बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, वार्ड 34 के पार्षद ज्योति सिंह और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. गार्ड का शव देखने के बाद परिजनों ने आत्महत्या की संभावना को नकारते हुए हत्या का अंदेशा जताया. परान की पत्नी शंपा गोप ने बताया कि आज सुबह लगभग 6:30 बजे अस्पताल प्रबंधन से उसे पति की मौत की सूचना मिली. बताया गया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. इसे खारिज करते हुए शंपा ने जोर दिया कि उसका पति आत्महत्या नहीं कर सकता. घर में ना तो कोई समस्या थी – ना ही उनका किसी से झगड़ा हुआ था. पति के शव को देखने के बाद उसने कहा कि हत्या करके शव को टांग दिया गया, ताकि मामला खुदकुशी का लगे. शंपा ने मामले की निष्पक्ष जांच करके दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें