घटना की जांच में जुटी पुलिस परिजनों ने जताया हत्या का शक आसनसोल. सोमवार को सुबह आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के महिशीला पूर्वपाड़ा में एक मकान के फ्लैट से वहां के सुरक्षाकर्मी का खून से लथपथ शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम निरंजन पाल(45) बताया गया है. वह वर्षों से मोहल्ले में आवासीय परिसर में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी जिला अस्पताल भेज दिया. शव की हालत देख कर प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है. हालांकि, पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इंकार कर रही है. गहन पड़ताल में लग गयी है. निरंजन के छोटे भाई मनोरंजन ने दावा किया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिशन हत्या का मामला है. भाई के शरीर पर कई गहरी चोट के निशान हैं. कमरे की दीवारों व फर्श पर खून के धब्बे फैले हुए थे. यह साफ संकेत है कि किसी ने बेरहमी से उसकी हत्या की है. उसके मुताबिक निरंजन शांत व मिलनसार व्यक्ति था. किसी से उसका निजी विवाद नहीं था. यही कारण है कि पीड़ित परिवार इस मौत को लेकर शंका जताते हुए न्याय मांग रहा है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निरंजन पाल सभी के साथ शालीनता से पेश आते थे और अपने काम के प्रति बेहद जिम्मेदार थे. दिनदहाड़े इस तरह की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल साउथ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. परिजनों मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें