बांकुड़ा में पत्रकार दिवस के रूप में मनाया गया रामानंद चट्टोपाध्याय का 161वां जन्मदिन

विशिष्ट पत्रकार रामानंद चटर्जी का जन्मदिन हर साल 29 मई को बांकुड़ा में पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को उनका 161वां जन्मदिन मनाया गया.

By AMIT KUMAR | May 29, 2025 9:50 PM
feature

बांकुड़ा.

विशिष्ट पत्रकार रामानंद चटर्जी का जन्मदिन हर साल 29 मई को बांकुड़ा में पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को उनका 161वां जन्मदिन मनाया गया. सुबह जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील दास, संपादक संतोष भट्टाचार्य, बांकुड़ा नगर पालिका के वाइस चेयरमैन हीरालाल चट्टराज, पार्षद भ्रमर चौधरी, अनुशीलन समिति के सचिव प्रदीप नाग, निखिल बंगा साहित्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष समीर दास, मुक्ता बिहंगा पत्रिका के संपादक रॉबिन मंडल, बांकुड़ा जिला जातीय क्रीड़ा व शक्ति संघ के सचिव सौरभ बासु, बांकुड़ा वोलेंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के सचिव बिप्रदास मिद्या और जिले के विभिन्न हिस्सों से आये पत्रकारों ने पोद्दारपाड़ा मोड़ और रामानंद स्मृति भवन के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रेस क्लब की ओर से सभी उपस्थित लोगों को पत्रकार दिवस का बैज दिया गया. इसके बाद सभी प्रतिभागी पाठकपाड़ा स्थित रामानंद चटर्जी के जन्मस्थान पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की.

गोष्ठी में पत्रकारिता के मूल्यों पर चर्चा

प्रेस क्लब के रामानंद चर्चा एवं शोध केंद्र द्वारा आयोजित एक विचार गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्रेस क्लब के सचिव संतोष भट्टाचार्य ने कहा कि जिले में तीन दशक से अधिक समय से यह दिन पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. कुछ पड़ोसी जिलों में भी पत्रकार इस दिन को पत्रकार दिवस के रूप में मनाते हैं.

दूसरी तरफ बांकुड़ा डिस्ट्रिक्ट जर्नलिस्ट क्लब की ओर से भी मीडिया भवन में रामानंद चट्टोपाध्याय का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक सेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हीरक मुखर्जी, स्वरूप राय और मृत्युंजय दास भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version