बांकुड़ा स्टेशन और सर्कस मैदान में वाटर कूलर, स्कूल को पंखे दिये

लायंस क्लब ऑफ बांकुड़ा की ओर से सोमवार को शहर में कई सामाजिक सेवा कार्यों को अंजाम दिया गया. क्लब की तरफ से बांकुड़ा टाउन ब्वायज स्कूल में 12 सीलिंग फैन प्रदान किये गये.

By AMIT KUMAR | July 1, 2025 10:01 PM
an image

बांकुड़ा.

लायंस क्लब ऑफ बांकुड़ा की ओर से सोमवार को शहर में कई सामाजिक सेवा कार्यों को अंजाम दिया गया. क्लब की तरफ से बांकुड़ा टाउन ब्वायज स्कूल में 12 सीलिंग फैन प्रदान किये गये. इस अवसर पर भूतपूर्व लायन इंटरनेशनल डायरेक्टर बिष्णु बाजोरिया, क्लब के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सचिव प्रशांत सेन, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल और स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे.

रेलवे स्टेशन और सर्कस मैदान में भी पेयजल सुविधा

इसके अलावा बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जीआरपी थाना के पास शीतल पेयजल मशीन लगायी गयी. कार्यक्रम में विष्णु बाजोरिया, अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, सचिव प्रशांत सेन, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, वीप्रदास मिद्दा, पार्थ सारथी सेन, सेवादित्य पाल, सिद्धार्थ, समाजसेवी अशोक कुमार अग्रवाल समेत जीआरपी थाना के अधिकारी उपस्थित थे. क्लब की ओर से सर्कस मैदान इलाके में भी एक और शीतल पेयजल मशीन लगायी गयी. अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सेवा कार्य के तहत स्कूल में पंखे और जीआरपी के अनुरोध पर रेलवे स्टेशन एवं सर्कस मैदान में वाटर कूलिंग मशीन लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version